Erica Fernandes ने छोड़ा 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3', इस बात से नाराज होकर कहा अलविदा
ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस () ने अचानक ही टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' () को अलविदा कह दिया है, जिससे उनके फैन्स को करारा झटका लगा है। शो का तीसरा सीजन इसी साल जुलाई में शुरू हुआ था और फैन्स सोनाक्षी के रोल में एरिका की वापसी से बेहद खुश थे। एरिका भी इसके लिए बेहद एक्साइटेड थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा था कि एरिका ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' छोड़ दिया है। एरिका ने अब सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर शो छोड़ने की बात कन्फर्म की है और साथ ही वजह भी बताई है। एरिका फर्नांडिस ने बताया है कि वह शो में अपने सोनाक्षी के किरदार से खुश नहीं थीं। एरिका का कहना है कि पिछले दो सीजनों की तुलना में मौजूदा सीजन में सोनाक्षी को बेहद कमजोर और कन्फ्यूज दिखाया गया। इंस्टाग्राम (Erica Fernandes Instagram) पर शेयर किए गए पोस्ट में एरिका फर्नांडिस ने लिखा है, 'सबसे पहले तो मैं उन सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने 'कुछ रंग' की शुरुआत से ही उसे प्यार दिया। जो बेतहाशा प्यार आप लोगों ने दिखाया, वह दिलों को छू गया। किन्हीं वजहों से जब शो का पहला सीजन ऑफ-एयर हुआ था तो वही बेशुमार प्यार ऑफ-एयर होने के एक महीने बाद ही शो को वापस स्क्रीन पर ले आया था। 'कुछ रंग' की उसी फैमिली के साथ वापस आकर हम बहुत रोमांचित थे। सोनाक्षी का किरदार सिर्फ मेरे ही नहीं, आप सभी के भी दिल के करीब रहा। वही सोनाक्षी, जिसे पहले और दूसरे सीजन में बेहद स्ट्रॉन्ग, स्मार्ट और बैलेंस्ड दिखाया गया। वैसी ही सोनाक्षी को तीसरे सीजन में भी देखने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से हमें कुछ और ही देखने को मिला।' 'कमजोर और कन्फ्यूज सोनाक्षी' को न रखें याद' एरिका फर्नांडिस ने इस पोस्ट में आगे फैन्स से अपील की कि वो पहले और दूसरे सीजन की 'स्ट्रॉन्ग सोनाक्षी' को याद रखें न कि तीसरे सीजन की 'कमजोर और कन्फ्यूज सोनाक्षी को। एरिका ने लिखा, 'इस सीजन में सोनाक्षी को कमजोर और कन्फ्यूज दिखाया गया, जबकि पिछले दो सीजनों में ऐसी नहीं थी। कम से कम उसके पास नौकरी थी। ऑफिस जाती थी। घर पर खाली नहीं बैठती थी। कभी-कभी आपको अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट और प्रिय शो के बीच किसी एक को चुनना होता है। कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। आप हर बार दूसरों की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर नहीं उठा सकते। आपको अपने बारे में सोचना होगा और उसी आधार पर चुनाव भी करना होगा।' 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' 12 जुलाई को शुरू हुआ था। शो में एरिका के ऑपोजिट शाहीर शेख हैं। शो में सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jKn31w
Comments
Post a Comment