शाहरुख के बेटे को मिली जमानत तो छलक उठा सितारों का प्यार, दिल छू गई आर. माधवन की बात
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan granted bail) को क्रूज़ ड्रग्स केस (cruise drugs case) में जमानत मिल चुकी है। आर्यन जब से अरेस्ट हुए थे तभी से बॉलिवुड के कई सितारे शाहरुख खान के सपॉर्ट में उतर आए थे। अब जबकि आर्यन को बेल मिल चुकी है, ऐसे में वे सितारे अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर करते नजर आए हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर अपना रिऐक्शन दिया है और लिखा है, 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।' वहीं स्वरा भास्कर ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए केवल एक शब्द लिखा है, जिसमें सुकून दिख रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है - फाइनली। सबसे अधिक दिल छू जाने वाला पोस्ट आर. माधवन ने किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भगवान का शुक्र है। एक पिता होने के नाते मैं काफी सुकून महसूस कर रहा हूं। ईश्वर करे सब अच्छी और पॉजिटिव चीजें हों।' राम गोपाल वर्मा ने सीधे-सीधे आर्यन का केस लड़ने वाले पुराने वकीलों की तुलना आज सुनवाई करने वाले वकील मुकुल रहतोगी से की है। उन्होंने सीधे-सीधे कहा पहले केस लड़ने वाले वकीलों की योग्यता पर सवाल उठाया है। बता दें कि आर्यन को मुंबई के पास क्रूज पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पकड़ा था। हालांकि, आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई लेकिन एजेंसी का आरोप है कि उनका इंटरनैशनल कनेक्शन है। सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी जहां जस्टिस नितिन सांब्रे की अदालत ने तीन दिन की लगातार सुनवाई के बाद गुरुवार को जमानत पर फैसला सुनाया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZrXUkU
Comments
Post a Comment