अमिताभ बच्चन की फैन थीं राजकुमार राव की मां, बिग बी ने यूं पूरी की थी आखिरी इच्छा
'कौन बनेगा करोड़पति 13' () में इस 'शानदार शुक्रवार' (Shaandaar Shukravaar) स्पेशल एपिसोड में कृति सैनन () और राजकुमार राव () पहुंचे। दोनों अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) को प्रमोट करने पहुंचे थे। राजकुमार राव और कृति सैनन ने न सिर्फ मजेदार गेम खेला बल्कि होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ खूब मस्ती भी की। इसी दौरान राजकुमार राव ने अमिताभ के साथ उनका मशहूर सीन 'मेरे पास मां है' पर परफॉर्म किया और मां से जुड़ा दिल छू लेने वाला किस्सा सुनाया। राजकुमार राव ने बताया कि उनकी मां, अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन रहीं। उनकी ख्वाहिश थी कि वह कभी अमिताभ से मिलें। लेकिन उनकी चाहत पूरी न हो सकी और वह चल बसीं। राजकुमार राव की मां का जब निधन हुआ तो उस वक्त वह 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहे थे। शादी में घर लाई थीं अमिताभ बच्चन का पोस्टर राजकुमार राव कहते हैं, 'मेरी मां आपकी बहुत ज्यादा बड़ी फैन थीं। वो आपसे बेइंतेहा फोन करती थी। वो मुझे बताती थीं कि जब उनकी शादी हुई थी गुड़गांव में तो वो अपने साथ एक बहुत बड़ा पोस्टर लाई थीं जो अमिताभ बच्चन का पोस्टर था। उन्होंने वो पोस्टर हमारे पापा के बेडरूम में लगा दिया। मेरे पापा इनसिक्यॉर हो गए थे क्योंकि अरेंज मैरिज थी और ये मोहतरमा घर में आई हैं अमिताभ बच्चन लेकर। तो वो इनसिक्यॉर हो गए थे कि तुम इनके (अमिताभ बच्चन) साथ हो या हमारे साथ।' 'न्यूटन' के शूट के दौरान मां का देहांत राजकुमार राव ने आगे कहा, 'मेरी मम्मी आपकी बहुत बड़ी फैन थीं और मैं उस वक्त 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहा था। चलती शूटिंग के दौरान उनका देहांत हो गया था। वो कभी मुंबई नहीं आ पाईं। उनका हमेशा से बस एक ही सपना था कि तू मुझे एक बार ना अमिताभ बच्चन से मिला। जब ये हुआ तो मुझे इस बात का बहुत पछतावा हुआ कि मैं उनको कभी आपसे मिला नहीं पाया। उसी दिन रात को मैं आपके संपर्क में आया और आपसे कहा कि अगर आप उनके लिए एक छोटा-सा वीडियो बनाकर भेज दें। वो वीडियो सिर्फ आपके और उनके बीच में रहेगा और कोई नहीं देखेगा। आप जो भी बोलना चाहें मैं बस वीडियो चला दूंगा। वो बस आपसे मिलना चाहती थीं बस एक बार।' राजकुमार राव ने बताया, 'फिर आपने वो वीडियो भेजा और मैंने उनकी फोटो के सामने चलाया। और फिर पता नहीं वो वीडियो पेन ड्राइव से खुद-ब-खुद गायब हो गया। वो वीडियो अब कहां है, किसी को पता ही नहीं है।' यह पूरा किस्सा सुनकर राजकुमार राव के साथ-साथ कृति सैनन और अमिताभ भावुक हो गए और हैरान भी रह गए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZAok3S
Comments
Post a Comment