Video: आर्यन को आर्थर रोड जेल से लाने के लिए घर से निकले शाहरुख खान?
ड्रग्स केस में फंसे सुपरस्टार () के बेटे () को () से जमानत मिल गई है। अब आर्यन की जमानत के कागजात आर्थर रोड जेल भेजे जाएंगे जिसके बाद उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। आर्यन की जमानत के 5 पेज के ऑर्डर पर जस्टिस एन डब्लू सांब्रे ने शुक्रवार दोपहर साइन कर दिए हैं। जैसे ही इस ऑर्डर पर साइन हुए इसके बाद शाहरुख के बंगले मन्नत से 2 गाड़ियां आर्थर रोड जेल की तरफ जाती देखी गई हैं। माना जा रहा है कि शाहरुख खान अपने बेटे को लेने के लिए घर से जेल की तरफ रवाना हो गए हैं। अब आर्यन खान के वकील जमानत के ऑर्डर की कॉपी को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल करेंगे जहां इस केस की सुनवाई चल रही है। जमानत राशि और स्योरटीज चेक करने के बाद स्पेशल कोर्ट आर्यन के रिलीज पेपर्स जारी करेगा जिन्हें आर्थर रोड जेल के अधिकारियों को दिया जाएगा। इन कागजों के आर्थर रोड जेल पहुंचने पर ही आर्यन खान को रिहा किया जाएगा। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने 14 शर्तों सहित आर्यन खान को जमानत दी है। आर्यन के साथ ही गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी गई है। आर्यन खान को जेल में रहते हुए लगभग 25 दिन हो गए हैं। उन्हें मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप से 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग्स के इस्तेमाल और उसकी खरीद-फरोख्त में शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jNHt9W
Comments
Post a Comment