नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे OTT पर शोज, जानें क्या है कारण
को बॉलिवुड के कुछ सबसे अच्छे कलाकारों में से एक माना जाता है। नवाजुद्दीन ने केवल फिल्मों ही नहीं बल्कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी '' जैसे सुपरहिट शोज दिए हैं। भले ही नवाज का शो डिजिटल प्लैटफॉर्म पर काफी पसंद किया गया हो मगर अब वह कभी किसी शो में नजर नहीं आएंगे। नवाज का कहना है कि अब वह डिजिटल प्लैटफॉर्म का कॉन्टेंट देखकर काफी निराश हैं। नवाज ने बॉलिवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि डिजिटल प्लैटफॉर्म्स अब फालतू और घटिया क्वॉलिटी के कॉन्टेंट के लिए डंपिंग ग्राउंड की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि या तो डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के लिए अच्छे शोज ही नहीं हैं या फिर यहां पर पुराने शोज के सीक्वल दिखाए जा रहे हैं जिनमें दिखाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। नवाज ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स कया था तो तब बेहद उत्साहित था और डिजिटल मीडियम को एक चैलेंज की तरह ले रहा था। यहां पर नए टैलेंट्स को मौका मिल रहा था लेकिन अब यह फ्रेशनेस गायब हो चुकी है। अब यह बड़े प्रॉडक्शन हाउस और ओटीटी के सुपरस्टार कहे जाने वाले सो-कॉल्ड कलाकारों के लिए धंधा बन गया है। बड़े प्रड्यूसर्स को ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट बनाने के लिए खूब पैसा मिल रहा है जिसके कारण क्वॉलिटी खत्म हो चुकी है।' नवाज का कहना है कि अब ओटीटी शोज को झेलना भी मुश्किल हो गया है और ऐसे में वह ऐसे बेकार कॉन्टेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते। नवाज का कहना है कि बड़े स्टार का रुतबा रखने वाले ऐक्टर्स को भी ओटीटी प्लैटफॉर्म से डर लगता है। उन्होंने कहा, 'ये स्टार सिस्टम बड़े पर्दे को खा गया। अब हमारे पर ओटीटी के सो-कॉल्ड स्टार्स हैं जिन पर बॉलिवुड की तरह पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन लोग यह बात भूल रहे हैं कॉन्टेंट आज भी किंग है। वह जमाना चला गया जब स्टार्स का बोलबाला था। लॉकडाउन और ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के आने से पहले स्टार्स अपनी फिल्मों को 3 हजार थिअटर्स में रिलीज करते थे और तब लोगों के पास उन्हें देखने के बिना कोई चॉइस ही नहीं होती थी मगर अब उनके पास अनलिमिटेज चॉइस मौजूद हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mlMNmC
Comments
Post a Comment