अर्जुन कपूर ने किया इंडियन क्रिकेट टीम का सपोर्ट, T20 वर्ल्ड कप में दूसरी हार पर कही ये बात
में भारतीय टीम की हार न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे मैच में भी मिली हार से इंडियन फैन्स निराश हैं। इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने पहले मैच में भी बुरी तरह हारी थी। लगातार 2 हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी भारतीय टीम का बचाव कर रहे हैं और उनमें बॉलिवुड ऐक्टर भी शामिल हैं। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के सपोर्ट में एक मेसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अगर भारत एक मैच हार जाता है तो हमारा अहंकार टूट जाता है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में यह टीम कितना बेहतरीन खेली है या इसने हमारे चेहरों पर कितनी मुस्कुराहट और उम्मीदें बिखेरी हैं।' अपनी पोस्ट में आगे अर्जुन ने लिखा, 'हमें नहीं भूलना चाहिए हमारे लोग पिछले एक साल से केवल आपके मनोरंजन के लिए एक बंद माहौल में खेल रहे हैं। भले ही आज उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है मगर एक फैन होने के नाते हमें उन्हें सोचने और हार से सीखने का वक्त देना चाहिए। कोई भी आदमी हारना पसंद नहीं करता है लेकिन जरूरी यह है कि कोई भी ऐसे हारने वालों को भी पसंद नहीं करता है जो दूसरे लोगों की हार पर बोलते हैं। थोड़ा समझदार बनें, हम लोग अपने अहंकार के लिए नहीं जीत रहे हैं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के साथ हॉरर कॉमिडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे। अब अर्जुन जल्द ही मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनने वाली 'एक विलन रिटर्न्स' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CCJ3mn
Comments
Post a Comment