सिकंदर खेर के बर्थडे पर पापा अनुपम खेर ने किया विश, पूछा- शादी कब कर रहा है?
और के बेटे 31 अक्टूबर 2021 को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर पिता अनुपम ने सिकंदर को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है। अनुपम ने किरण और सिकंदर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन के मौके पर बेटे से शादी को लेकर भी सवाल पूछ लिया है। इसके साथ ही ने सिकंदर के साथ अपनी एक हालिया सेल्फी भी शेयर की है। अनुपम ने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रिय सिकंदर हैपी बर्थडे। भगवान तुमको दुनियाभर की खुशियां, सफलता, शांति, स्वस्थ और लंबा जीवन दे। मुझे खुशी है कि हम दोनों कभी टिपिकल पिता-बेटे जैसे रिश्ते में नहीं रहे। एक व्यक्ति के तौर पर तुम्हारे साथ जीना शानदार रहा है। मैं अक्सर खुलेतौर पर नहीं कहता मगर मैंने तुमसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं और ऐक्टर के तौर पर तुमने जो फैसले लिए हैं उन पर मुझे गर्व है। तुम्हारा साल शानदार हो।' इस पोस्ट के साथ अनुपम ने अपनी मां दुलारी की तरफ से सवाल पूछते हुए लिखा, 'पर शादी कब कर रहा है?' देखें, अनुपम की पोस्ट: वैसे अनुपम से पहले किरण खेर भी सिकंदर की शादी की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी इच्छा है कि उनकी भी एक बहू हो जिसे वह साड़ियां और जूलरी गिफ्ट कर सकें। इस पर सिकंदर ने कहा था कि उन्हें बुरा लगता है कि उनकी मां की कोई बेटी नहीं है। इस पर किरण खेर ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगता है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो। मैं कई दफा सोचती हूं कि मैं क्या करूं, किसको दूं और कौन पहनेगा।' इसके जवाब में सिंकदर ने कहा, 'मैं पहनूंगा आपकी साड़िया और जूलरी। मैं पहनूंगा, मां कसम।' बता दें कि सिकंदर खेर ने सोनम कपूर की कजन प्रिया सिंह से साल 2016 में सगाई की थी। हालांकि सगाई के तुरंत बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ लिया था। उसके बाद से सिकंदर ने कभी रिलेशनशिप के बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3GC9ScR
Comments
Post a Comment