प्रियंका चोपड़ा को टक्कर दे रहीं 'बंटी और बबली 2' की शरवरी वाघ, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की हैं पोती
'बंटी और बबली 2' (Bunty aur Babli 2) की ऐक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari wagh)काफी चर्चा में हैं। उनकी बिकीनी में एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को टक्कर दे रही हैं।
'बंटी और बबली 2' (Bunty aur Babli 2) की ऐक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari wagh) कोई आम हस्ती नहीं बल्कि एक बड़े पॉलिटिकल खानदान से ताल्लुक रखती हैं। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि शरवरी विक्की कौशल के परिवार का हिस्सा भी बन सकती हैं।
कौन हैं शारवरी वाघ, जिन्होंने बिकीनी पहन प्रियंका चोपड़ा को दी टक्कर
यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली 2' की ऐक्ट्रेस शरवरी वाघ इस वक्त सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह ठग बबली के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेंगी। हालांकि, फिलहाल शरवरी चर्चा में हैं अपने बिकीनी वाले उस लुक की वजह से जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा की कॉपी करती नजर आ रही हैं। दरअसल शरवरी का बिकीनी वाला अंदाज फैन्स को फिल्म 'दोस्ताना' में नजर आईं बिकीनी में प्रियंका चोपड़ा की याद दिला रहा है। बता दें कि शरवरी पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और विक्की कौशल के भाई को लेकर भी चर्चा में हैं।
एक बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से है ताल्लुक
शरवरी इससे पहले पिछले साल रिलीज़ हुई कबीर खान निर्देशित वेब सीरीज़ 'द फॉरगॉटेन आर्मी' में नजर आई थीं और अपने रोल के लिए उन्हें जमकर तारीफें भी मिलीं। शरवरी किसी आम फैमिली से नहीं बल्कि एक बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। (All Pics: sharvari Instagram)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती
इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेव्यू करने जा रहीं शरवरी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हैं। शरवरी 14 जून 1996 मुंबई में जन्मीं और 16 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम बढ़ाया।
विक्की कौशल के भाई को कर रहीं डेट?
शरवरी से जुड़ी एक और कहानी दिलचस्प है। दरअसल चर्चा है कि शरवरी विक्की कौशल के परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं, क्योंकि वह उनके भाई सनी कौशल को डेट कर रही हैं। हालांकि, यह फिलहाल बॉलिवु़ड गलियारों से आई अफवाह हैं, जिसपर दोनों में से किसी ने कोई ऑफिशल कॉमेंट नहीं किया है।
'बाजीराव मस्तानी' जैसी कई फिल्मों का रहीं हिस्सा
वह बड़े पर्दे पर भले 'बंटी और बबली 2' शे बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हों, लेकिन इससे पहले भी बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए वह काम कर चुकी हैं। बता दें कि इसके अलावा 'प्यार का पंचनामा 2', 'बाजीराव मस्तानी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी शरवरी काम कर चुकी हैं।
कई टीवी कमर्शल में आईं नजर
शरवरी इससे पहले कई टीवी कमर्शल में नजर आ चुकी है। साल 2013 में शरवरी ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और वह जीती भी थीं।
प्रियंका चोपड़ा की तरह नजर आने का मिला मौका
शरवरी की यह तस्वीर आबू धाबी के समंदर किनारे खींची गई हैं, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का अंदाज दिखाकर अपने ही क्रू मेंबर्स को हैरान कर दिया। शरवरी ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि वह अपने इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड थीं, क्योंकि उन्हें प्रियंका चोपड़ा की तरह नजर आने का मौका मिल रहा था।
शेप में आने के लिए शरवरी ने खूब की मेहनत
शरवरी ने यह भी बताया है कि शूटिंग के दौरान सिर्फ इस सीन के लिए वह कितनी उत्साहित थीं और इसे लेकर कॉन्फिडेंट भी। प्रियंका चोपड़ा की ही तरह शेप में आने के लिए शरवरी ने खूब जमकर मेहनत भी की और अपने इस सीन को उन्होंने फैन गर्ल मोमेंट बताया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी दिखेंगे साथ
बता दें कि यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है, जो एक कॉमिडी फिल्म है। वरुण वी. शर्मा निर्देशित इस फिल्म में जहां सैफ अली खान और रानी मुखर्जी थोड़े ओल्ड एज 'बंटी और बबली' की भूमिका में हैं वहीं नए जेनरेशन के 'बंटी और बबली' का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी निभा रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nASbBH
Comments
Post a Comment