Bigg Boss 15 Promo:तेजस्वी प्रकाश पर फूटा सलमान का गुस्सा, नहीं पसंद आई उनकी तल्ख आवाज
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तो सीरियस नोट से हुई, लेकिन इसका अंत काफी मजेदार और फ़न से भरा रहा। शो में कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। 'संडे का वार' भी ड्रामे से भरा रहने वाला है, जिसमें कुछ बातें फैन्स को हैरान भी कर सकती हैं। पिछले एपिसोड की तरह आनेवाले एपिसोड में भी घर के सदस्यों को सलमान खान के सान टास्क पर परफॉरम करना है। ऐसा लग रहा है कि आज की रात तेजस्वी प्रकाश को शो के होस्ट सलमान खान से डांट पड़ने वाली है। 'बिग बॉस 15' के प्रोमो वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आया है। इस वीडियो में सलमान खान उमर रियाज से पूछते नजर आ रहे हैं कि मुश्किल समय में वह किसकी मदद मागेंगे? वह तेजस्वी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि उनका फन लविंग नेचर को वजह बताते हैं। इस जवाब से वह संतुष्ट नहीं नजर आते हैं। इसपर सलमान खान कहते हैं कि वह किसी सीरियस सिचुएशन में किसी फन लविंग के पास क्यों जाएंगे? इस बात से नाराज होकर तेजस्वी सलमान की तरफ निशाना साधते हुए कहती हैं कि आप उससे ऐसे क्यों पूछ रहे हैं, क्या वह मुश्किल समय में मेरे पास नहीं आ सकते हैं क्या? तेजस्वी का तल्ख टोन सलमान खान को लगता है पसंद नहीं आया। सलमान ने फौरन तेजस्वी की तरफ रुख किया और उनके इस टोन को लेकर उन्हें सुना डाला। उन्होंने कहा, 'और आप मुझसे ऐसे क्यों बातें कर रही हैं? मुझसे इस तरह से बातें न करें मैडम। किसी की जान जा रही है, वह आपके पास कॉमिडी के लिए आना चाहता है, इसलिए कि आप फन लविंग हो।' तेजस्वी के साथ सलमान खान की नाराजगी भरी इन बातों ने हंसते-खिलखिलाते माहौल को पूरी तरह से शांत कर दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZyjDYu
Comments
Post a Comment