आ गया नसीरुद्दीन शाह और अध्ययन सुमन की फिल्म 'रणछोड़' का दमदार मोशन पोस्टर
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार () के साथ () और () किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म का नाम और मोशन पोस्टर सामने आ गया है। फिल्म का नाम '' (Rannchhod) है और यह एक अडवेंचर ड्रामा फिल्म होगी। मोशन पोस्टर में नसीरुद्दीन शाह की दमदार आवाज में एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है। अध्ययन सुमन ने सोशल मीडिया पर यह मोशन पोस्टर शेयर किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अध्ययन ने लिखा, 'नसीरुद्दीन शाह, अध्ययन सुमन और शेरनवाज जिजिना की रणछोड़ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के अभिषेक बुकेलिया और बलराज ईरानी प्रड्यूस कर रहे हैं और इसका डायरेक्शन राहुल एस करजानी कर रहे हैं।' देखें, फिल्म का मोशन पोस्टर: फिल्म पर बात करते हुए दिग्गज ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'रणछोड़ एक दिलचस्प कहानी है और जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट के पहले सीन को पढ़ा, तब से ही फिल्म को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ गई है। फिल्म एक पारिवारिक ऐंगल के साथ रोमांच और ड्रामा पर केंद्रित कहानी है, जो इसे देखने के लिए आपकी जिज्ञासा को बढ़ाती जाएगी। बलराज ईरानी और बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स के साथ काम करना और अध्ययन और शेरनवाज़ जैसी युवा और नई प्रतिभाओं को काम करते हुए देखना एक दिलचस्प यात्रा होने वाली है। मैं इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह सब निश्चित रूप से दर्शकों को फिल्म से अंत तक जुड़े रहने में मदद करेगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Evagrw
Comments
Post a Comment