रिव्यू: कैसी है राजकुमार राव, कृति सैनन और परेश रावल की 'हम दो हमारे दो'
हिरेन कोटवानीबॉलिवुड में आजकल हल्की-फुल्की फैमिली कॉमिडी ड्रामा फिल्मों का चलन चल रहा है। इन फिल्मों की खासियत यह होती है कि इन्हें हर तरह की ऑडियंस पसंद करती है। अगर ऐसी फिल्म में जमे हुए ऐक्टर्स हों तो इन्हें सफलता की गारंटी माना जाता है। ऐसी ही फिल्म '' है जिसमें , , और रत्ना पाठक शाह कॉमिडी का जबर्दस्त तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। कहानी: ध्रुव शिखर (राजकुमार राव) एक अनाथ लड़का है जो अपनी कठिनाइयों से लड़ते हुए एक सफल आदमी बन जाता है। वह अन्या मेहरा (कृति सैनन) से शादी करना चाहता है। अन्या एक ऐसे आदमी से शादी करना चाहती है जिसके पास एक प्यारी फैमिली और क्यूट डॉगी हो। अन्या की फैमिली एक एक्सिडेंट में खत्म हो गई थी जिसके बाद उसे भी अंकल ने अडॉप्ट कर लिया था। अब अन्या से शादी करने के लिए ध्रुव को अपना नकली परिवार बनाना है। इसके लिए वह पुरुषोत्तम मिश्रा (परेश रावल) को अपना पिता और दीप्ति कश्यप (रत्ना पाठक शाह) को अपनी मां बनने के लिए तैयार कर लेता है। हालांकि पुरुषोत्तम और दीप्ति की भी अपनी एक अलग कहानी है। रिव्यू: फिल्म की कहानी बहुत बढ़िया तरीके से शुरू होती है। डायरेक्टर अभिषेक जैन इससे पहले कई गुजराती हिट फिल्मों को डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले प्रशांत झा ने लिखा है जो उतना दमदार नहीं है जितना हो सकता था। फिल्म का फर्स्ट हाफ फास्ट है मगर सेकंड हाफ थोड़ा बोझिल है क्योंकि आपको सब कुछ पहले से ही पता होता है। फिर ऐसा लगता है कि फिल्म को जल्दबाजी में हैपी एंडिंग के साथ खत्म कर दिया गया। ऐक्टिंग: ऐक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव कहीं से भी कम पड़ते नहीं नजर आते। राजकुमार राव बिना किसी ज्यादा कोशिश के अपने किरदार को जी जाते हैं। कृति सैनन ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। देखा जाए तो फिल्म की जान परेश रावल और रत्ना पाठक शाह हैं जो एक समय के बाद फिल्म में लीड ऐक्टर्स की तरह नजर आने लगते हैं। दोनों की केमिस्ट्री फइल्म में गजब की दिखाई देती है। अपारशक्ति खुराना को हीरो के दोस्त के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है। सानंद वर्मा, मनु ऋषि चड्ढा और प्राची शाह पंड्या सपोर्टिंग रोल्स में जंचे हैं। क्यों देखें: कुल मिलाकर यह एक अच्छी कॉमिडी फिल्म है। पूरे परिवार के साथ वीकेंड पर इसे देखा जा सकता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZE275u
Comments
Post a Comment