जूही चावला क्यों बनीं आर्यन खान की जमानती? मुश्किल वक्त में SRK संग खड़ी रही 28 साल पुरानी दोस्त
एक सच्चे दोस्त की पहचान मुश्किल वक्त में होती है। खुशहाली के दिनों में तो हर कोई साथ देता है, लेकिन जो मुश्किल वक्त में भी साथ खड़ा रहे, उससे सच्चा और अच्छा दोस्त कोई नहीं। यह बात आज जूही चावला (Juhi Chawla) ने साबित कर दी है। जिस मुश्किल वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ खुद को शाहरुख खान () का 'जिगरी दोस्त' बताने वालों ने उनसे दूरी बना ली और अकेले लड़ने के लिए छोड़ दिया, उस वक्त में जूही चावला ने एक सच्चे दोस्त का फर्ज अदा करते हुए मिसाल कायम की है। शाहरुख का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद था। बेटे को जेल से निकालने के लिए शाहरुख भूख-प्यास और नींद सब छोड़कर दिन-रात जुटे थे। जब जमानत मिली तो जहां बाकी लोग जमानत पर अपनी राय देने में लगे थे, जूही चावला जमानत का ऑर्डर मिलते ही कोर्ट पहुंचीं और आर्यन के लिए 1 लाख का बेल बॉन्ड जमा कराया। जूही चावला के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हुईं। लोगों ने उन्हें शाहरुख की 'सच्ची दोस्त' बताया। पढ़ें: शाहरुख ने कमाया सच्चा रिश्ता दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे शाहरुख खान ने सिर्फ यादगार फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि कई रिश्ते भी कमाए और उन्हीं में से एक रिश्ता है जूही चावला। जूही और शाहरुख का रिश्ता पेशेवर ही नहीं बल्कि बेहद अनूठा और गहरा है। शाहरुख और जूही चावला की दोस्ती तब शुरू हुई थी जब दोनों ने 1993 में फिल्म 'डर' में साथ काम किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और उसके साथ ही शाहरुख-जूही की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। ऐसे ही शुरू हुई दोस्ती इसके बाद जूही चावला और शाहरुख खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें 'यस बॉस', 'डुप्लीकेट', 'राजू बन गया जेंटलमैन' और 'कभी हां कभी ना' जैसे फिल्में शामिल हैं। साथ काम करते-करते जूही और शाहरुख का प्रफेशनल बॉन्ड तो मजबूत हुआ ही, दोस्ती भी हो गई। पढ़ें: उनकी इस दोस्ती में तब एक नया मोड़ आया जब जूही चावला की मां का देहांत हुआ था। यह फिल्म 'डुप्लीकेट' के शूट के वक्त की बात है। उस वक्त जूही चावला मां को खोने के दर्द से छटपटा रही थीं और शाहरुख उनके लिए बड़ा सहारा बने थे। एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि मां के देहांत के बाद शाहरुख ने किस तरह उन्हें उस दुख से उबारने में मदद की थी। मुश्किल वक्त में शाहरुख ने जूही का दिया था साथ हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था, 'डुप्लीकेट' की शूटिंग के दौरान मैंने अपनी मां को खो दिया था। उस वक्त मैं बुरी तरह टूट गई थी। तब शाहरुख ही थे जिन्होंने मुझे हिम्मत दी थी और मुझे संभाला था। मां-बाप को खोने का दर्द क्या होता है, शाहरुख इससे अच्छी तरह वाकिफ थे। इसलिए वह मुझे हंसाने की कोशिश करते। ऐसी चीजें करते जिससे मैं मां को खोने का दर्द भूल जाऊं। तब मैंने शाहरुख के साथ 'डुप्लीकेट' और 'यस बॉस' कीं। शाहरुख ने जूही चावला का उस मुश्किल वक्त में साथ दिया था और यह बात वह कभी नहीं भूलीं। उस वाकये के बाद शाहरुख जूही के लिए स्पेशल बन गए थे। बकौल जूही, 'शाहरुख स्पेशल थे क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में मेरी मदद की थी।' 'बेस्ट फ्रेंड्स' से बिजनस पार्टनर तक फिर वह वक्त भी आया जब 'बेस्ट फ्रेंड्स' शाहरुख खान और जूही चावला ने बिजनस पार्टनर बनने का फैसला किया। दोनों ने मिलकर 'ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड' नाम से प्रॉडक्शन हाउस खोला, जिसके बैनर तले दोनों ने साथ में कई फिल्में रिलीज कीं। बाद में इस प्रॉडक्शन हाउस का नाम बदलकर 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' कर दिया गया। इस प्रॉडक्शन हाउस के सीईओ की कमान जूही चावला के भाई संजीव चावला को दी गई। लेकिन 2010 में संजीव चावला स्ट्रोक आने के बाद कोमा में चले गए। इसके बाद 2014 में जूही चावला के भाई की मौत हो गई। उस वक्त भी शाहरुख, जूही का बड़ा सहारा बने। उन्होंने जूही चावला को किसी भी तरह से टूटने नहीं दिया। शाहरुख देख चुके थे कि मां को खोने के बाद जूही की क्या हालत हुई थी और वह नहीं चाहते थे कि फिर से जूही उसी दुख और तकलीफ से गुजरें। हर मुश्किल तूफान झेलकर भी दोस्ती कायम जूही चावला की भले ही शादी हो गई, लेकिन उनका शाहरुख के साथ दोस्ती का रिश्ता ऐसे ही बना रहा। उन्होंने फिर शाहरुख के साथ मिलकर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम से टीम खरीदी और एक मजबूत पार्टनरशिप बना ली। हालांकि बीच में एक ऐसा भी वक्त आया जब जूही चावला और शाहरुख की दोस्ती में खटास आ गई। जूही को लगा कि अब शाहरुख के पास उनके जैसे दोस्तों के लिए वक्त नहीं है। जूही को लगता था कि जब तक उनके बीच बिजनस वाली पार्टनरशिप नहीं थी, तब तक दोनों अच्छे दोस्त थे। हालांकि इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी जूही ने शाहरुख संग अपनी फ्रफेशनल और पर्सनल रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mrHC4s
Comments
Post a Comment