Video: रणवीर ने 'चिकनी चमेली' पर किया ऐसा डांस, देखकर छूट गई कटरीना की हंसी
रणवीर सिंह () इस वक्त अपने हाल ही शुरू हुए रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' () को लेकर चर्चा में हैं। शो में रणवीर के अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही रणवीर के शो में कटरीना कैफ () और रोहित शेट्टी () पहुंचे। दोनों फिल्म 'सूर्यवंशी' () के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जिसमें रणवीर भी अहम रोल में हैं। शो में रोहित शेट्टी ने कटरीना और रणवीर का एक डांस फेस-ऑफ रखा, जिसमें दोनों ने 'ततड़ ततड़' और 'चिकनी चमेली' जैसे गानों पर डांस किया। लेकिन सबसे मजेदार तो रणवीर का डांस रहा। उन्होंने 'चिकनी चमेली' गाने पर ऐसा डांस किया कि कटरीना की हंसी छूट गई। दिवाली पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी' इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है। फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें तो यह दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर और कटरीना के अलावा अक्षय कुमार (), अजय देवगन (Ajay Devgn), गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सिकंदर खैर (Sikander Kher) जैसे स्टार्स नजर आएंगे। शादी को लेकर चर्चा में कटरीना फिल्म के अलावा कटरीना इस वक्त अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह, विक्की कौशल से दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करेंगी। हालांकि अभी इस पर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZCIQRN
Comments
Post a Comment