शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन खान के लिए लिखा नोट, बेल मिली तो जोड़े हाथ
शाहरुख खान और गौरी खान की 'मन्नत' पूरी हो गई है। उनके लाडले को क्रूज ड्रग्स केस में 26 दिनों बाद जमानत ( Granted Bail) मिल गई है। एक इंतजार.... अब खत्म हुआ, क्योंकि 2 अक्टूबर की रात आर्यन को हिरासत में लिए जाने के बाद से ही शाहरुख और गौरी दुनिया के सामने आने से बच रहे थे। इस मुश्किल घड़ी में तमाम सितारों के बीच एक शख्सियत ऐसी भी थी, जो कोर्टरूम से लेकर NCB के दफ्तर तक एक पैर पर खड़ी रही। शाहरुख की मैनेजर () वकीलों के दफ्तर से कोर्ट की कार्यवाही तक 26 दिनों से दौड़ लगा रही थीं। ऐसे में जब आर्यन को बेल मिली तो पूजा ने इंस्टाग्राम पर 'हाथ जोड़' लिए। पूजा ने भेजा मेसेज, शेयर किया पोस्टबॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिली तो पूजा ददलानी ने ही शाहरुख को तुरंत मेसेज भेजा। वकीलों की टीम के साथ दफ्तर में बैठे शाहरुख की आंखें छलक उठीं। पूजा ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, साथ ही एक नोट भी लिखा। 'सच की जीत हुई...'पूजा ने लिखा, 'ऊपर एक भगवान है... आप सभी का प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। सच की जीत हुई।' इतना लिखकर पूजा ने हाथ जोड़ लिए। 'मन्नत' के बाहर जश्न और वो मुस्कुराता चेहरा गुरुवार शाम आर्यन की जीत के बाद जहां शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर जश्न का माहौल दिखाई दिया, वहीं देर शाम लीगल टीम के साथ शाहरुख की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर भी सामने आ गई। 26 दिनों से चेहरे पर फैली मायूसी अब सिमट चुकी थी। शाहरुख को हंसता हुआ देख, उनके फैंस को भी सुकून मिला। 'न ड्रग्स का सेवन, न बरामदगी'बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनक लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, 'आर्यन शाहरुख खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। पहले दिन जब से उन्हें हिरासत में लिया गया, उनके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। कोई सबूत नहीं हैं। न कोई सेवन हुआ है और न ही कोई साजिश की बात साबित हुई।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3k7sDeL
Comments
Post a Comment