ऐक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का निधन, आखिरी समय तक साथ रहे साजिद नाडियाडवाला
बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस रहीं का साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर निधन हो गया था। अब खबर आ रही है कि दिव्या के पिता का भी निधन हो गया है। ओम प्रकाश भारती का निधन शनिवार 30 अक्टूबर 2021 हुआ है। उनके निधन के समय दिव्या भारती से शादी कर चुके प्रड्यूसर मौजूद थे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो साजिद नाडियाडवाला हमेशा से दिव्या के पैरंट्स को अपने माता-पिता की तरह मानते रहे हैं। दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था। दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। दिव्या के निधन के बाद साजिद हमेशा उनके पैरंट्स का हाल-चाल लेते रहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि दिव्या के पिता के निधन के बाद साजिद उनके अंतिम संस्कार में भी मौजूद थे। साजिद दिव्या के पैरंट्स को मां और पापा कहकर पुकारते थे। बता दें कि दिव्या भारती ने साल 1992 में सनी देओल के ऑपोजिट फिल्म 'विश्वात्मा' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। साल 1993 में उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रिलीज हुई थी। दिव्या ने 10 मई 1992 के दिन साजिद नाडियाडवाला से मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह किया था। दिव्या ने शादी के बाद इस्लाम कुबूल कर अपना नाम सना नाडियाडवाला कर लिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3GC0CW5
Comments
Post a Comment