ईशा गुप्ता 2 बार कर चुकी हैं कास्टिंग काउच का सामना, बोलीं- कोई स्टारकिड्स के साथ ऐसा कर के दिखाए
में अक्सर () की चर्चा चलती रहती है। कई ऐक्ट्रेसेस ने खुलकर बताया है कि उन्होंने फिल्मों में रोल पाने के लिए कास्टिंग काउच का सामना किया है। अब इस लिस्ट में ऐक्ट्रेस () का भी नाम शामिल हो गया है। ईशा गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 2 बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है और इसके कारण उन्हें फिल्मों से निकाला भी जा चुका है। ईशा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन जो लोग बाहर से आकर ऐक्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं उन्हें कभी न कभी इसका सामना करना पड़ता है। एक हालिया इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उन्होंने 2 बार कास्टिंग काउच का सामना किया है। उन्होंने बताया कि आउटडोर शूट के दौरान उन्होंने इसका सामना किया था मगर वह कभी भी अपने कमरे में अकेले नहीं सोती थीं बल्कि अपनी मेकअप आर्टिस्ट को साथ रखती थीं। ईशा ने कहा कि लोग ऐसी हरकत किसी इंडस्ट्री के बच्चों के साथ नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी हालत में उनके पैरंट्स आकर बवाल खड़ा कर देंगे। लेकिन बार से आए लोगों के बारे में ऐसा सोचा जाता है कि अगर उन्हें काम चाहिए तो वे कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे। ईशा ने कास्टिंग काउच का दूसरा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि यह तब हुआ जबकि वह एक फिल्म की शूटिंग आधी कर चुकी थीं। तब एक को-प्रड्यूसर ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था। ईशा ने बताया कि वह 4-5 दिन की शूटिंग कर चुकी थीं जब को-प्रड्यूसर ने कहा कि वह उन्हें फिल्म में नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें इसलिए काम नहीं देते हैं क्योंकि वह समझौता नहीं करना चाहती हैं। बता दें कि ईशा ने साल 2012 में फिल्म 'जन्नत 2' से इमरान हाशमी के ऑपोजिट डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'राज 3D', 'चक्रव्यूह', 'हमशकल्स', 'रुस्तम', 'बादशाहो', 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल में ईशा वेब शो 'नकाब' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ मल्लिका शेरावत, गौतम रोडे और अंकिता चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nBOYlj
Comments
Post a Comment