'मैं इनके साथ काम नहीं करूंगा', जब सलमान- रवीना की हुई गंदी लड़ाई, ऐक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
ऐक्ट्रेस रवीना टंडन () को बॉलिवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं। रवीना बेशक मशहूर डायरेक्टर रवि टंडन (Ravi Tandon) की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें पहला ऐक्टिंग ब्रेक 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' () से मिला था। इस फिल्म में सलमान खान () उनके हीरो थे। रवीना टंडन को आज भी वह किस्सा याद है जब सलमान के साथ उनकी गंदी लड़ाई हो गई थी और ऐक्टर ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। हर चीज पर होती सलमान-रवीना की लड़ाई रवीना टंडन ने हाल ही यह किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया। रवीना टंडन ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह और सलमान ऐसे लड़ते थे जैसे क्लास के दो बच्चे लड़ते हों। लगभग हर चीज पर उनकी लड़ाई होती थी। रवीना ने बताया कि उस वक्त वह करीब 16 साल की थीं, जबकि सलमान 23 साल के। दोनों एक जैसे ही स्वभाव के थे और बिगड़ैल बच्चे जैसे थे। सलमान ने कहा- मैं इनके साथ काम नहीं करूंगा रवीना ने आगे कहा, 'मैं और सलमान नेचर-वाइज भी एक जैसे ही थे क्योंकि सलीम अंकल और मेरे पापा साथ काम करते थे तो उस हिसाब से हम दोनों लगभग साथ में पले-बढ़े। तब ऐसा लग रहा था जैसे हमारी लड़ाई घर से शुरू होकर सेट तक आ गई है। पूरी फिल्म के दौरान हम दोनों लड़ते रहे और फिर सलमान ने कहा- मैं इसके साथ काम नहीं करूंगा।' इसके बाद हमने 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया।' सलमान और रवीना ने इन फिल्मों में संग किया काम इन दो फिल्मों के अलावा रवीना और सलमान ने फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' में भी साथ काम किया। 'पत्थर के फूल' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस को 'न्यू फेस ऑफ द इयर' के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद रवीना टंडन ने 'मोहरा', 'दिलवाले', 'शूल', 'बुलंदी', 'अक्स' और 'लाडला' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अपने 3 दशक लंबे करियर में रवीना टंडन ने सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई ऐक्टर्स के साथ काम किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XWcyAC
Comments
Post a Comment