Bigg Boss 15: करन के 'धोखे' से टूटीं तेजस्वी प्रकाश, बोलीं- मेरे साथ ये गेम मत खेलना
'बिग बॉस 15' () के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच खूब गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिला। आपसी सहमति के बाद भी घरवाले यह तय नहीं कर पाए कि कैप्टेंसी टास्क में कौन-कौन कंटेंडर होंगे। एक तरफ जहां घरवाले आपस में भिड़ गए, वहीं दूसरी ओर करन कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी बहस हो गई। कैप्टेंसी टास्क के दौरान करन कुंद्रा ने जिस तरह से निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से लड़ाई की और बाद में उनसे जाकर बात करने लगे, उससे तेजस्वी नाराज हो गईं। करन का ऐसा गेम देख तेजस्वी का दिल टूट गया और उन्होंने उनसे इस बारे में बात की। तेजस्वी ने करन पर दोनों तरह से खेलने और प्लानिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह का गेम वह उनके साथ न खेलें। तेजस्वी की कही बातों से करन का दिल दुख जाता है। करन के मन में तेजस्वी प्रकाश के लिए प्यार पनप रहा है और इस बारे में वह अकासा को भी बताते हैं। वह अकासा से कहते हैं, 'उसने कल आके मुझे डांटा। मैंने सोचा नहीं था कि कभी कोई मिलेगा जो मुझे अकेला फील न करवाए। काश तेजा...' वहीं तेजस्वी के दिल में भी करन के लिए कुछ-कुछ होने लगा है। वह गार्डन एरिया में करन के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं और दिल का हाल बयां करती नजर आती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Zzvbun
Comments
Post a Comment