इस रिजॉर्ट में शादी करेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ! शॉपिंग करती दिखीं मां और बहन
'हम लाख छुपाएं प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा...' विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की लव स्टोरी कुछ ऐसी ही है। दोनों के प्यारे चर्चों से शुरू हुई बात अब शादी तक जा पहुंची है और किसी को कुछ खबर ही नहीं है। जी हां, ऐसी खबर है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal December wedding) इस साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। विक्की और कटरीना ने अब तक अपने कथित अफेयर को भी छिपाकर रखा है और कुछ भी खुलकर नहीं बोला। कुछ ऐसा ही शादी को लेकर देखने को मिल रहा है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना दिसंबर में शादी कर रहे हैं और इसकी गुपचुप तरीके से तैयारियां चल रही हैं। अब तो शादी का वेन्यू तक (Vicky Kaushal Katrina wedding venue) पता चल गया है। इस रिजॉर्ट में दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की कौशल, राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के एक रिजॉर्ट Six Senses Fort Barwara में सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। सब्यासाची डिजाइन करेंगे लहंगा ईटाइम्स के मुताबिक, शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी। शादी के लिए कटरीना कैफ का लहंगा मशहूर डिजाइनर सब्यासाची (Sabyasachi) डिजाइन करेंगे। हालांकि अभी शादी को लेकर विक्की और कटरीना के परिवार की तरफ से किसी ने कोई बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जहां विक्की कौशल के पिता शाम कौशल किसी को भी बधाइयों तक का जवाब नहीं दे रहे हैं, वहीं कटरीना की फैमिली भी कुछ रिऐक्ट नहीं कर रही है। शॉपिंग करती दिखीं कैट की मां और बहन लेकिन शादी की खबरों के बीच कटरीना की मां सुजैन और बहन इसाबेल कैफ को हाल ही मुंबई में एक एथनीक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया। दोनों वहां कपड़ों की शॉपिंग के लिए पहुंची थीं। शॉपिंग के बाद मां-बेटी ने पपाराजी को खुशी-खुशी पोज भी दिए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jESzhm
Comments
Post a Comment